नदियों को जोड़ने के अभियान में सलमान भी शामिल

0
524

तेजी से सूखती जा रहीं नदियों को बचाने के लिए और नदियों को आपस में जोड़ने के लिए शुरू हुए राष्ट्रव्यापी अभियान के साथ अब सलमान खान भी जुड़ गए हैं।

सलमान खान ने सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो संदेश में इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि ये हम सबके लिए बेहद चिंता की बात है कि हम सबकी प्यास बुझाने वाली तमाम नदियां तेजी से सूखती जा रही हैं। इनको संरक्षण देने के लिए अगर समय रहते उपाय नहीं किए गए, तो आने वाले समय में नदियों की स्थिति और ज्यादा भयावह हो जाएगी।

सलमान खान ने कहा कि सूखती जा रही नदियों को बचाने की जिम्मेदारी हम सबकी है और इसके लिए हम सबको आगे आना होगा और मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि मैं इस अभियान के साथ हूं और अपील करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुड़कर इस बड़े अभियान का हिस्सा बनें।

सलमान खान से पहले साउथ में काम करने वाली स्टार भाटिया और बालीवुड के अभिनेता ऋषि कपूर भी इस अभियान से जुड़ चुके हैं। इस अभियान के आयोजकों का कहना है कि आने वाले समय में वह और सितारों को इस अभियान से जोड़ने के लिए कोशिश कर रहे हैं।

जिन सितारों के इस अभियान के साथ आने की संभावना है, उनमें अमिताभ बच्चन, जूही चावला, सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार, वरुण धवन, विवेक ओबेराय, शिल्पा शेट्टी, तब्बू, कैटरीना कैफ, हेमा मालिनी, अनुपम खेर, जावेद अख्तर, शबाना आजमी, करण जौहर, अर्जुन कपूर और फरहान अख्तर के नाम है। इस अभियान के तहत दिल्ली में अगले महीने एक बड़ी जन चेतना रैली होने जा रही है, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के साथ-साथ फिल्मी हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है।