किक 2 में सलमान के साथ दीपिका

0
594

अभी तक खबर थी कि किक की सिक्वल में भी सलमान के साथ जैक्लीन फर्नांडिज होंगी, लेकिन अब इसे लेकर एक और खबर मिल रही है कि इस बार सलमान की जोड़ी दीपिका पादुकोण के साथ बनने जा रही है। फिल्म का निर्माण करने जा रही साजिद नडियाडवाला की कंपनी के सूत्रों ने इस खबर का संकेत दिया है।

किक 2014 में बनी थी, जिसका निर्देशन साजिद ने किया था। किक की सिक्वल को लेकर कहा जा रहा है कि जैक्लीन मेहमान रोल में होंगी। रेस 3 में सलमान के साथ जैक्लीन काम कर रही हैं। सलमान के साथ दीपिका के काम करने की चर्चा लंबे समय से हो रही है। ट्यूबलाइट से लेकर सुलतान तक सलमान की कई फिल्मों में दीपिका के हीरोइन बनने की चर्चा रही, लेकिन मामला आगे नहीं बढ़ा।

सूत्रों के मुताबिक, किक की सिक्वल अगले साल शुरु हो सकती है। सलमान इन दिनों टाइगर जिंदा है की शूटिंग निपटा रहे हैं। इसके बाद उनको रेस 3 शुरु करनी है और फिर दबंग 3 शुरु होगी।