‘पद्मावती’ के समर्थन में उतरे सलमान खान

0
733

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पद्मावती’ की रीलिज को लेकर रोज नए विवाद जुड़ते ही जा रहे हैं। इस बीच अर्जुन कपूर और करन जौहर के बाद अब सलमान खान भी पद्मावती के समर्थन में उतर गए हैं। उन्होंने कहा कि बिना फिल्म देखे किसी तरह का फैसला नहीं लेना चाहिए। इस बात का फैसला सेंट्रल बोर्ड आफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) को करने देना चाहिए। यह बात सलमान ने एक निजी चैनल को दिए एक इंटरव्यू में कहा।

सलमान ने कहा कि संजय लीला भंसाली एक सेंसिबल फिल्म निर्माता हैं। उन्हें विषयों की अच्छी समझ है। मुझे इस बात का यकीन है कि उन्होंने कुछ सोच-समझ कर ही इसे बनाया होगा। वो हमेशा अच्छी फिल्में बनाते रहे हैं। 

उल्लेखनीय है कि फिल्म ‘पद्मावती’ शूटिंग के दौरान से ही विरोध का सामना कर रही है। सबसे पहले इसका विरोध राजस्थान की करणी सेना ने जयपुर में चल रही फ़िल्म की शूटिंग के दौरान किया था जिसमें संजय लीला के साथ हाथापाई तक हुई थी। इस फिल्म का विरोध राजनीतिक संगठन से लेकर समाजिक संगठन तक कर रहे हैं।

विरोध करने वालों का मानना है कि फ़िल्म में अलाउद्दीन औऱ रानी पद्मावती के बाच ड्रीम सीक्वेंस दर्शाए गए हैं। हालांकि संजय लीला भंसाली ने इस बात को साफ कर दिया था कि इस तरह का कोई भी दृश्य नहीं दर्शाया गया है।