10 दिसंबर को दिल्ली में सलमान का दबंग टूर

0
531

दुनिया के कई हिस्सों में टूर करने के बाद सलमान खान का ‘दबंग’ टूर आगामी दस दिसंबर को दिल्ली में स्टेज पर परफारमेंस देगा। इस टूर मे सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा, डेजी ईरानी, प्रभु देवा, मनीष पाल हैं। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में ‘दबंग’ का शो जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में होगा।

इसी स्टेडियम में सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ की कुश्ती वाले सीनों की शूटिंग की गई थी। दिल्ली के बाद ये दबंग टूर अहमदाबाद, चंडीगढ़, कोलकाता और बंगलुरु में भी स्टेज शो करेगा। सलमान खान का ये टूर अब तक सिंगापुर, हांगकांग, आस्ट्रेलिया और लंदन में शोज कर चुका है।

अगले साल इसके शोज साउथ अफ्रीका में डरबन और जोहांसबर्ग में होंगे। लंदन तक इस शोज में जैक्लीन भी रहीं, लेकिन दूसरी शूटिंग में बिजी होने की वजह से वे दिल्ली टूर पर नहीं होगी। चर्चा है कि उनकी जगह दिल्ली मे स्टेड पर कृति सेनन होंगी, जो दिल्ली की हैं और हाल ही में रिलीज हुई फिल्म बरेली की बर्फी में पसंद की गई। बाक्स आफिस पर इस फिल्म को अच्छी सफलता मिली।