सलमान खान ने लांच किया बिग बास 11

0
613

बिग बास के 11वें सीजन की विधिवत लांचिंग सलमान खान के साथ हो गई। सलमान खान इस मौके पर नाचे-झूमे और फिर उन्होंने इस सीजन को लेकर मीडिया से बातचीत की। ये सीजन 1 अक्तूबर से टेलीकास्ट होगा, इसमें हिस्सा लेने वाले प्रतियोगियों को लेकर अब भी अटकलों और चर्चाओं का बाजार गरम है।

सलमान खान और शो की टीम ने लांचिंग के मौके पर प्रतियोगियों की संभावित लिस्ट से जुड़े सवालों को टाल दिया। सलमान खान ने इस मौके पर कहा कि गेम शो को दिलचस्प बनाए रखने के लिए कुछ बदलाव हर साल होते हैं, इसीलिए इस बार पड़ोसी के घर का कांसेप्ट लाया गया है। सलमान ने कहा कि इस बार प्रतियोगियों को अनुशासन में रखने पर खासा जोर होगा और किसी को भी नियमों का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं होगी

। उनका इशारा पिछले सीजन में स्वामी ओम की हरकतों को लेकर था। उन्होंने कहा कि इस बार ऐसी नौबत नहीं आने दी जाएगी। सलमान ने हल्के फुल्के अंदाज में कहा कि वे हर सीजन के बाद इस शो को छोड़ने की बात करते हैं, लेकिन कलर चैनल उनकी बात नहीं सुनता, क्योकि मेरे नाम पर इनको टीआरपी मिलती है। सलमान ने इस सीजन के लिए प्रति एपीसोड 11 करोड़ का पेमेंट मिलने की खबर को हवा में टाल दिया।