फिल्म ‘रेस 3’ में सलमान के साथ दिखेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा

0
706

सलमान खान की नई फिल्म के तौर पर ‘रेस 3’ का मामला जोर पकड़ता जा रहा है। फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल मुंबई में शुरू होने जा रहा है, जिसके लिए टीम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इसी बीच इस फिल्म की कास्टिंग को लेकर एक और अहम जानकारी मिली है, जिसके मुताबिक, ‘रेस 3’ में सलमान खान के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा महत्वपूर्ण रोल करेंगे। सिद्धार्थ पहली बार सलमान खान के साथ काम करने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि वे फिल्म में सलमान के छोटे सौतेले भाई का रोल करेंगे।

सिद्धार्थ मल्होत्रा के करियर के लिए ये फिल्म मिलना बहुत बड़ी बात समझी जा रही है। हाल ही में सिद्धार्थ की फिल्म ‘ए जेंटलमैन’ रिलीज हुई और भारी भरकम प्रचार के बाद भी फिल्म बाक्स आफिस पर सफल नहीं रही। ‘रेस 3’ के लिए माना जा रहा है कि उनके नाम की सिफारिश जैक्लीन फर्नांडिज ने की, जो ‘ए जेंटलमैन’ में सिद्धार्थ की हीरोइन रही हैं और सलमान की करीबी दोस्त मानी जाती है।

रिमो डिसूजा के निर्देशन में रेस की इस तीसरी कड़ी का निर्माण टिप्स कंपनी द्वारा किया जा रहा है, जिसने रेस की पहली दो कडियां बनाई हैं। ‘रेस 3’ इसलिए भी चर्चा में है कि इस फिल्म में सलमान खान के साथ अमिताभ बच्चन के काम करने की संभावनाएं हैं। अमिताभ बच्चन ने खुद माना है उनको इस फिल्म का प्रस्ताव मिला है। अमिताभ जल्दी कहानी सुनेंगे और फिर इस बारे में अंतिम फैसला करेंगे। सलमान की गर्लफ्रेंड रहीं ऐश्वर्या राय की शादी अभिषेक के साथ होने के बाद से बच्चन परिवार अब तक सलमान से दूर रहा है। अमिताभ बच्चन पूर्व में सलमान खान के साथ ‘बागंबा’, ‘बाबुल’ और ‘गॉड तुसी ग्रेट’ हो फिल्मों में काम कर चुके हैं।