अप्रैल में ‘ट्यूबलाइट’ का ट्रेलर

0
958

सलमान खान की नई फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का ट्रेलर अप्रैल में रिलीज हो जाएगा। कबीर खान के निर्देशन में बनी ये फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई। ये फिल्म भारत-चीन सीमा पर बनी एक लव स्टोरी है, जिसमें सलमान के साथ चीनी हीरोइन जुजू हैं। चर्चा है कि सलमान की कथित गर्लफ्रेंड लूलिया वंटूर भी इस फिल्म के साथ जुड़ी हैं, लेकिन वे इसमें एक्टिंग नहीं कर रही हैं, बल्कि फिल्म के लिए एक गाना उन्होंने गाया है। लूलिया इससे पहले हिमेश रेशमिया के नए एलबम में भी एक गाना गा चुकी हैं। ट्यूबलाइट में सलमान के अलावा उनके भाई सोहेल खान हैं। स्व. ओमपुरी भी इस फिल्म में नजर आएंगे।

एक था टाइगर और बजरंगी भाईजान के बाद इस फिल्म के साथ सलमान और कबीर खान की जोड़ी हैट्रिक पूरी करने जा रही है। ट्यूबलाइट के बाद सलमान यशराज में बनने जा रही फिल्म टाइगर जिंदा है की शूटिंग शुरु करने जा रहे हैं, , जिसमें एक बार फिर उनके साथ कटरीना कैफ काम कर रही हैं।