करण जौहर के प्रोजेक्ट से अलग हुए सलमान खान

0
523

लमान खान ने खुद को करण जौहर के उस प्रोजेक्ट से अलग कर लिया है, जिसे दोनों की प्रोडक्शन कंपनियां मिलकर बनाने वाली थी। फिल्म विश्व प्रसिद्ध सरागढ़ी के युद्ध पर बनने वाली थी जिसमें अक्षय कुमार प्रमुख भूमिका में थे। इसी विषय पर दो और फिल्में बन रही थीं।

अजय देवगन ने इस विषय पर ‘संस आफ सरदार (सन आफ सरदार की सीरिज)’ और राजकुमार संतोषी ने रणदीप हुड्डा के साथ फिल्म बनाने की घोषणा की थी। ये भी कहा जा रहा था कि इस फिल्म को लेकर अजय देवगन के साथ सलमान की दोस्ती भी दांव पर लग गई थी और अजय देवगन ने सलमान के प्रति नाराजगी जताई थी। पहले भी कई बार ये चर्चा रही कि सलमान इस फिल्म को बंद कर रहे हैं, लेकिन अब तक हर बार सलमान इस चर्चा का खंडन किया।

इस बार सलमान की फिल्म को लेकर अजय देवगन ने संकेत दिए, तो सलमान की ओर से कुछ नहीं कहा गया। तब से ही ये माना जा रहा है कि सलमान ने इस प्रोजेक्ट से हाथ खींच लिया है। सलमान की कंपनी ने इस खबर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करने से मना कर दिया है। उधर सलमान इन दिनों आबूधाबी में यशराज की फिल्म टाइगर जिंदा है की शूटिंग में बिजी बताए जाते हैं।