बिग बास 11 के एक एपीसोड के लिए 11 करोड़

0
716

बिग बास का 11वां सीजन शुरु होने जा रहा है और इन दिनों बिग बास के असली बिग बास कहे जाने वाले सलमान खान की फीस को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी को सही माना जाए, तो सलमान खान को बिग बास के 11वें सीजन में प्रति एपीसोड 11 करोड़ से ज्यादा की फीस दी जा रही है।

ये भारतीय टेलीविजन पर किसी भी कलाकार के लिए दी जाने वाली सबसे महंगी फीस बन गई है। जब सलमान खान बिग बास के होस्ट बने थे, तो उनकी फीस 2.50 करोड़ प्रति एपीसोड थी। बिग बास 4 से बिग बास 6 तक उनकी यही फीस रही। जानकारी के अनुसार, बिग बास 7 में उनकी फीस डबल होकर प्रति एपीसोड 5 करोड़ हो गई। बिग बास 9 में ये फीस 8 करोड़ प्रति एपीसोड हो गई और अब इसे बढ़ाकर 11 करोड़ किया गया है। बिग बास का प्रसारण करने वाले कलर चैनल ने इस खबर पर अधिकारिक तौर से कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन चैनल के अधिकारियों ने निजी तौर पर बताया है कि सलमान को लेकर शो को प्रायोजकों और दर्शकों से अच्छा रेस्पांस मिल रहा है, तो उनकी फीस को लेकर कोई समस्या नहीं है।

सूत्र बता रहे हैं कि सोनी चैनल जल्दी ही सलमान के साथ दस का दम की वापसी करना चाहता है, इसे ध्यान में रखते हुए कलर चैनल ने सलमान की फीस को लेकर उनकी शर्तों को आंखें मूंदकर मान लिया है। चैनल के अधिकारियों ने आगे भी हर सीजन के साथ सलमान की फीस में करोड़ रु. प्रति एपीसोड की वृद्धि की संभावना से मना नहीं किया है।