रेस 3 में निगेटिव नहीं होगा सलमान का किरदार

0
558

सलमान खान की नई फिल्म रेस 3 की शूटिंग कुछ दिनों के लिए टाली जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक, इसकी वजह फिल्म में उनके किरदार में निगेटिव शेड्स हैं, जिनको करने से सलमान ने मना कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि सलमान ने फिल्म का निर्देशन करने जा रहे रिमो डिसूजा और निर्माता रमेश तौरानी को साफ तौर पर कह दिया है कि वे फिल्म में अपने किरदार में निगेटिव होने को स्वीकार नहीं करेंगे।

कहा जाता है कि सलमान के दखल के बाद उनके किरदार पर फिर से काम शुरु किया जा रहा है और इस वजह से फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल शुरु होने में देरी हो सकती है।

हालांकि रमेश तौरानी इस बात की कोशिश कर रहे हैं कि तय समय पर अपने किरदार के पाजिटिव सीनों के साथ सलमान शूटिंग शुरु कर दें। ये भी मुमकिन है कि पहले शेड्यूल में सलमान और उनके साथ काम करने जा रहीं जैक्लीन फर्नांडिज पर एक गाना फिल्मा लिया जाए। इस फिल्म में इन दोनों के अलावा बाबी देओल को साइन किया गया है।

रमेश तौरानी ने रेस 3 में बाकी किसी कलाकार का नाम तय होने की खबर को खारिज कर दिया है।