प्रत्येक गुरुवार को समाधान पोर्टल की शिकायतों की होगी समीक्षा

0
802

देहरादून। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार के समाधान पोर्टल में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा अब प्रत्येक सप्ताह के गुरुवार को की जाएगी।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीर सिंह बुदियाल ने शनिवार को यहां एक जारी बयान में बताया कि वर्तमान में विभागवार शिकायतों की प्राप्ति एवं लम्बित होने के कारण शिकायतों की संख्या बढ़ती जा रही है। शिकायतों के निस्तारण आख्या ससमय प्राप्त न होने के कारण शिकायतें स्वतः उच्चस्तर हस्तान्तरित हो जाती है। इसे देखते हुए प्रत्येक गुरुवार को प्रातः 11 बजे समीक्षा करने का समय नियम किया गया है। उन्होंनेे बताया कि किसी भी सप्ताह में गुरुवार के दिन राजकीय अवकाश होने की स्थिति में उसके अगले दिन समाधान में प्राप्त शिकायतो एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की जाएगी। इस सम्बन्ध में उन्होंने समस्त विभागाध्यक्षों से अपने अधीनस्थों को निर्देशित करने का अनुरोध किया है।