मक्खी की हीरोइन की शादी नागार्जुन के बेटे से

0
1028

हिंदी मे डब होकर रिलीज हुई फिल्म ‘मक्खी’ से पहली बार हिंदी दर्शकों में पहचान बनाने वाली साउथ की एक्ट्रेस सामंथा प्रभु और नागार्जुन के बेटे नागा चेतन्य शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। हैदराबाद में होने जा रही इस शादी में दोनों परिवारों के अलावा करीबी लोग शामिल होंगे, लेकिन बाद में होने वाले रिसेप्शन में बालीवुड से भी कई सितारे जाएंगे।

जानकारी के अनुसार, श्रीदेवी, अजय देवगन, सलमान खान और दीपिका पादुकोण के रिसेप्शन में शामिल होने की संभावना है। सामंथा ने प्रतीक बब्बर और एमी जैक्सन की फिल्म’ एक दीवाना था’ में भी मेहमान भूमिका की थी। शादी का कार्यक्रम तीन दिन चलेगा और 8 अक्तूबर को ये समारोह संपन्न हो जाएगा।

10 अक्तूबर को भव्य स्तर पर रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा। सामंथा कैथलिक हैं, इसलिए पहले शादी उनके धर्म की रीतियों से होगी और फिर हिंदू परंपराओं के मुताबिक शादी के फेरे संपन्न होंगे। नागा चेतन्य और सामंथा पिछले तीन सालों से रिलेशनशिप में बताए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि दिसंबर में ये जोड़ी हनीमून पर जाएगी।