इसी साल फरवरी में गैरकानूनी हथियार रखने के मामले में पांच साल की सजा काटकर आजाद हुए संजय दत्त एक और कानूनी मामले में फंसते नजर आ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, यूपी के बाराबंकी जिला अदालत की ओर से संजय दत्त के नाम सम्मन जारी किए गए हैं, जिसमें संजय को अदालत में पेश होने का आदेश दिया गया है।
इस सम्मन के मुताबिक, संजय को 16 नवंबर को अदालत में हाजिर होना पड़ेगा। ये सम्मन उस केस को लेकर जारी हुए हैं, जिसमें संजय दत्त ने एक राजनैतिक रैली में भाषण देते हुए बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को जादू की झप्पी और पप्पी देने जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था। संजय दत्त 2009 में राजनीति में कदम रखते हुए मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे।
2009 में हुए संसदीय चुनावों में सपा का प्रचार करते हुए बाराबंकी की एक चुनावी रैली में आए संजय दत्त ने मायावती को लेकर ये शब्द इस्तेमाल किए थे और मायावती के समर्थकों ने संजय के भाषण को अपनी नेता का अपमान मानते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज किया था। इसी केस की सुनवाई करते हुए अदालत ने एक बार फिर संजय के खिलाफ सम्मन जारी किए हैं। इससे पहले भी अदालत दो बार संजय को अदालत में पेश होने के लिए सम्मन भेज चुकी है।