फिल्म ‘भूमि’ के साथ संजय दत्त कर रहे वापसी

0
581

जेल से रिहा होने के बाद संजय दत्त फिल्म ‘भूमि’ के साथ पहली बार नजर आने वाले हैं। हालांकि, ‘भूमि’ एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें संजय दत्त के साथ अदिति राव हैदरी और सिद्धांत गुप्ता प्रमुख भूमिकाओं में हैं।इसका डायरेक्शन ओमांग कुमार ने किया है, इसी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में पूरी टीम पिछले दिनों दिल्ली में थी। फिल्म में संजय दत्त एक ऐसे पिता की भूमिका निभा रहे हैं, जो अपनी बेटी (अदिति राव हैदरी) के लिए लड़ता नजर आएगा। फिल्म में पिता-पुत्री के बीच का गहरा और इमोशनल रिलेशन नजर आएगा।

शूट के दौरान अनुभव के बारे में पूछने पर अदिति ने कहा, ‘यह फिल्म मुझे मेरे पिता की याद दिला रही थी, क्योंकि मैंने कैंसर की वजह से उन्हें कुछ साल पहले ही खो दिया था, इसलिए मेरे लिए यह बहुत भावुक अनुभव साबित हुआ।’

फिल्म के बारे में पूछने पर डायरेक्टर ओमांग कुमार ने कहा, ‘यह फिल्म एक पूर्ण व्यावसायिक फिल्म है, लेकिन यह पिता-पुत्री के रिश्ते पर बनी अनूठी फिल्म है। यह फिल्म मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है,क्योंकि मुझे संजू बाबा की कमबैक फिल्म की जिम्मेदारी दी गई थी।’

गौरतलब है कि फिल्म ‘भूमि’ हॉलिवुड की सुपरहिट फिल्म ‘टेकन’ से प्रेरित है, जिसमें एक पिता अपनी किडनैप हुई बेटी को बचाने के मिशन पर निकलता है। हॉलीवुड में इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था। भूषण कुमार और संदीप सिंह द्वारा सह-निर्मित ‘भूमि’ 22 सितंबर को रिलीज होगी।