सड़क 2 का मामला हुआ ठंडा

0
559

संजय दत्त की वापसी वाली फिल्मों में एक नाम ‘सड़क’ की सिक्वल का भी था। ये चर्चा थी कि महेश भट्ट की कंपनी और संजय दत्त का प्रोडक्शन हाउस मिलकर इसकी सिक्वल बनाएंगे, जिसमें संजय दत्त की बेटी के रोल में आलिया भट्ट इसकी कहानी को आगे बढ़ाएंगी और कहानी पिता-बेटी के रिश्तों पर होगी।

महेश भट्ट और उनके भाई मुकेश भट्ट से संजय दत्त मिले थे, तो इस सिक्वल को लेकर चर्चा और तेज हुई। संजय दत्त ने भी कहा था कि ‘सड़क 2’ का आइडिया दिलचस्प है और वे इसे लेकर उत्साहित हैं। ये सब ‘भूमि’ के रिलीज के पहले तक की बातें हैं। ‘भूमि’ की रिलीज के बाद मुकेश भट्ट ने साफ तौर पर ‘सड़क 2’ बनाने की बातों को अफवाह करार दे दिया।

उनका कहना था कि, “आइडिया पसंद आना और उस पर फिल्म बनाना अलग अलग बातें होती हैं।” मुकेश भट्ट ने संकेतों में कहा कि ‘भूमि’ के बाद ‘सड़क 2’ बनाना फायदे का सौदा नहीं होगा। इसे ‘भूमि’ की बाक्स आफिस पर कमजोर परफारमेंस से जोड़कर देखा जा रहा है।

‘भूमि’ के बाद संजय ने तिग्मांशु धूलिया की, ‘साहब बीवी और गैंगस्टर 3’ की शूटिंग राजस्थान के बीकानेर में शुरु की है। यही फिल्म ‘भूमि’ के बाद संजय की अगली रिलीज होने वाली फिल्म होगी।