दक्षिण अफ्रीका से 10 दिन बाद मुंबई लौटे संजय दत्त

0
584

अपनी पत्नी मान्यता दत्त और बच्चों के साथ दक्षिण अफ्रीका में दस दिनों तक फुर्सत के लम्हे गुजारने के बाद संजय दत्त रविवार देर रात मुंबई लौट आए। सोमवार सुबह संजय की दोनों बहनों नम्रता और प्रिया ने अपने भाई की कलाई पर राखियां बांधकर रक्षा बंधन का त्याहोर मनाया।

संजय के मुंबई लौटने के बाद अब उनकी आने वाली फिल्म भूमि का ट्रेलर लांच समारोह करने के लिए तारीख तय होगी। साथ ही 16 अगस्त के बाद से उनको तिग्मांशु धूलिया की फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर का पहला शेड्यूल करना है, जिसमें उनके साथ चित्रांगधा सिंह पहली बार हीरोइन बनकर काम कर रही हैं। ये शेड्यूल पूरा करके संजय दत्त अपनी फिल्म भूमि के प्रमोशन का सिलसिला शुरू करेंगे।

इस प्रमोशन के लिए संजय फिल्म की टीम के साथ देश के दस बड़े शहरों का दौरा भी करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार, भूमि के प्रमोशन के लिए संजय दत्त मुंबई के अलावा जयपुर, दिल्ली, चंड़ीगढ़, बनारस, हैदराबाद, अहमदाबाद और कोलकाता में होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। अक्तूबर से संजय दत्त टी सीरिज की नई फिल्म मलंग की शूटिंग शुरु करेंगे, जिसमें उनके साथ ऐश्वर्या राय बच्चन के जोड़ीदार होने की चर्चाएं हो रही हैं।

22 सितंबर को रिलीज होने जा रही भूमि बेटी और पिता के रिश्तों की कहानी है, जिसका निर्देशन ओमांग कुमार ने किया है। टी सीरिज के साथ संदीप कुमार सिंह ने इसका निर्माण किया है और संजय दत्त के साथ उनकी बेटी के रोल मे अदिति राव हैदरी और सहायक भूमिकाओं में शरद केलकर, शेखर सुमन इत्यादी हैं। इस फिल्म में सनी लियोनी के साथ संजय दत्त का एक आइटम सांग भी होगा।