‘भूमि’ के लिए संजय दत्त गाएंगे गाना

0
639

अपनी वापसी वाली फिल्म ‘भूमि’ के लिए संजय दत्त की आवाज में एक गाना रिकॉर्ड किया जाने वाला है। फिल्म ‘भूमि’ की संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर की ओर से इसकी जानकारी मिली है। इस जोड़ी के मुताबिक, जल्दी ही ये गाना रिकॉर्ड हो जाएगा और अगस्त में इसकी शूटिंग मुंबई में की जाएगी, जिसके लिए एक स्टूडियो में सेट लगने का काम शुरू हो गया है। ये गाना संजय दत्त के साथ सनी लियोनी पर फिल्माया जाएगा।

सनी लियोनी पर शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ में लैला मैं लैला… फिल्माया गया था, जिसे काफी पसंद किया गया था। ‘भूमि’ में इस गाने के लिए संजय दत्त के साथ सनी लियोनी की जोड़ी पहली बार पर्दे पर नजर आएगी। संजय दत्त इससे पहले कई फिल्मों के लिए अपनी आवाज में गा चुके हैं। संजय छैल निर्देशित फिल्म ‘खूबसूरत’ में संजय ने ऐ शिवानी… गाया था, तो डेविड धवन की फिल्म ‘चल मेरे भाई’ में उनकी आवाज के साथ सलमान ने भी आवाज मिलाई थी। फिल्म ‘साहिबां’ के लिए भी संजय दत्त गा चुके हैं।

ओमांग कुमार के निर्देशन में बनकर तैयार हुई फिल्म ‘भूमि’ का पहला टीजर सोमवार को लॉन्च किया गया, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। पिता-बेटी के रिश्तों पर बनी इस फिल्म में संजय की बेटी का रोल अदिति राव हैदरी ने किया है और फिल्म 22 सितम्बर को रिलीज होने जा रही है।