संजीव चतुर्वेदी के दिल्ली नियुक्ति आदेश को उत्तराखंड सरकार ने वापस लिया

0
895

उत्तराखंड सरकार ने भारतीय वन सेवा के अधिकारी संजीव चतुर्वेदी की दिल्ली में राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी), विशेष कार्याधिकारी के पद पर की गई नियुक्ति का आदेश वापस ले लिया है।उत्तराखंड में ज्वॉइनिंग देने के ढाई महीने बाद गत शुक्रवार को ही सरकार ने उन्हें मुख्य स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली में विशेष कार्याधिकारी एनजीटी के पद पर नियुक्त किया था।

माना जा रहा है कि चतुर्वेदी अपनी सेवा उत्तराखंड में ही देना चाहते हैं और इस संबंध में मुख्य सचिव को पत्र लिखकर अपनी इच्छा भी जता चुके थे। उनकी नियुक्ति के बाद से ही सरकार के इस कदम पर सवाल उठने लगे और आदेश वापसी को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने मुख्य सचिव एस. रामास्वामी को निर्देश दिया है कि चतुर्वेदी के संबंध में दिए गए पूर्व के आदेशों को वापस लिया जाए। संजीव चतुर्वेदी ने दिल्ली एम्स में विजिलेंस अधिकारी रहते हुए सराहनीय काम किये और २०१५ में उन्हें प्रतिष्ठित रेमन मैग्सेसे एवार्ड से भी नावाजा गया।