‘फिरकी’ फिल्म में अलग भूमिका में नजर आऐंगे दून के सतीश शर्मा

0
822

देहरादून के ‘सुल्तान’ फिल्म में काम कर चुके सतीश शर्मा एक बार फिर अलग तरह के रोल में नजर आऐंगे। जी हां, ‘फिरकी’ फिल्म में सतीश कुछ अलग करते नजर आऐंगे. यह फिल्म एक थ्रिलर है जिसमें नील नितिन मुकेश, संदीपा धर, जैकी श्राॅफ, के.के मेनन, करन सिंह ग्रोवर और सतीश शर्मा है। सतीश शर्मा के पिछली फिल्म ‘विराम’ को जुलाई में कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी स्क्रीन किया गया था। इस फिल्म में सतीश एक साइंटिस्ट की भूमिका अदा कर रहे हैं जो एक फार्मास्यूटिकल कंपनी के ईर्द-गिर्द घूमती है।

‘भिंडी बाजार’ डायरेक्ट के चुके अंकुश भट्ट ही ‘फिरकी’ के डायरेक्टर है अौर इस फिल्म के प्रोड्यूसर स्नो वेल्वेट मीडिया वर्क और श्री राम प्रोड्कशन हैं। इस फिल्म की प्रोड्यूसर स्वीटी वालिया हैं, जो उत्तराखंड के उधमसिंह नगर से नाता रखती हैं। स्वीटी के अनुसार इस फिल्म की सबसे अच्छी बात हैं इसके सारे कैरेक्टरस में ग्रे-शेड हैं, जो इस फिल्म को सफल बनाने के लिए जरुरी था। ‘फिरकी’आने वाले साल में रिलीज होगी।

satish and sweety

न्यूजपोस्ट से हुई बातचीत में सतीश शर्मा ने बताया कि, “मैं अपने इस नए रोल को लेकर बहुत उत्साहित हूं, जिसमें मेरा काम 10-12 दिन का है, यह काफी लंबा रोल है जिसमें मेरे काफी सीन जैकी श्राॅफ के साथ हैं।”

हाल ही में, एचएनएन 24×7 चैनल के  ‘उत्तराखंड की दास्तान’ सीरियल जिसके 52 एपिसोड की शूटिंग चल रहीं हैं जोकि उत्तराखंड के मशहूर लोगों पर आधारित है में सतीश मशरुफ है।’फिरकी’ फिल्म की शूटिंग 40 दिन के शेड्यूल में लंदन में होनी जा रही हैं जोकि 1 सिंतंबर से शुरु हो जाएगी। सतीश अगले हफ्ते लंदन के लिए रवाना हो रहे हैं ।