हिमवंत कवि चंद्रकुंवर बत्र्वाल स्मृति मेले का पर्यटन मंत्री ने किया उद्घाटन

0
753

चमोली जिले के पोखरी में हिमवंत कवि चंद्रकुंवर बत्र्वाल की स्मृति में आयोजित 5 दिवसीय खादी ग्रामोद्योग एवं पर्यटन शरदोत्सव मेले का शुभांरभ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। मेले का उद्घाटन उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने चंद्रकुंवर बत्र्वाल के चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्वलित कर किया।
उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि एवं सूबे के कबीना मंत्री सतपाल महराज ने कहा कि हिमवंत कवि चन्द्र कुंवर वत्र्वाल द्वारा रचित कविताओं का संस्कृति विभाग से प्रकाशन कराकर लाइब्रेरियों में उपलब्ध कराया जायेगा, ताकि आने वाली पीढ़ी उनके द्वारा रचित कविताओं काे पढ़कर प्रेरणा ले सके। उन्होंने कहा कि भगवान कार्तिक स्वामी मंदिर को पांचवें धाम की रूप में विकसित किया जायेगा, जिसके लिए रज्जु मार्ग तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहाड़ के लोगों को पहाड़ पर ही रोजगार मिले, इसके लिए कई पर्यटक स्थलों को विंटर डेस्टिनेशन की तर्ज पर तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है। औली व गोरसों को शीतकालीन खेलों के आयोजन के लिए तैयार किया जा रहा है। प्रदेश को धार्मिक व एडवेंचर के रूप में विकसित किया जायेगा।
कबीना मंत्री ने कहा कि पहाड़ी खाने को भी बढ़ावा देने हेतु कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत मंडुवे की रोटी, कंडाली का साग, अरसे आदि को मार्केट में पहुंचाया जायेगा ताकि पर्यटक इन व्यंजनों का आनंद ले सकें और प्रदेश के लोगों को रोजगार मिल सके। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को होमस्टे योजना से जुड़ने को कहा ताकि पर्यटकों के लिए मूलभत सुविधाएं मिल सके। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा कि हिमवंत कवि के नाम से पोखरी मेले का आयोजन कर प्रसिद्ध हिमवंत कवि को सम्मान देने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि मैं गोधन, बकरी पालन तथा सब्जी उत्पादन करने वाले परिवारों का सम्मान करता हूं।
इस अवसर पर कर्णप्रयाग के विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी, नगर पंचायत अध्यक्षा सुशीला रावत, ब्लॉक प्रमुख विनिता देवी, जिप सदस्य ऊषा रावत, भागीरथी कुंजवाल, चंद्रकला खंडूरी मेलाधिकारी-उपजिलाधिकारी केएन गोस्वामी आदि मौजूद रहे।