मंत्री सतपाल ने किया मेला अस्पताल व अतिथि गृह का निरीक्षण

0
655

पर्यटन एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने सोमवार को मेला अस्पताल, सिंचाई विभाग एवं गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा नव-निर्मित राज्य अतिथि गृह का निरीक्षण किया। सबसे पहले उन्होंने मेला अस्पताल हरिद्वार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद महाराज ने बताया कि खतौली हुई रेल दुर्घटना में जिन घायलों का इलाज मेला अस्पताल में चल रहा था उन सभी को चिकित्सा उपरांत डिस्चार्ज कर दिया गया है। सभी को पूर्णरुप से चिकित्सा सुविधा दी गयी।

महाराज ने बताया कि प्रेमनगर आश्रम में रेल दुर्घटना से पीड़ित 200 लोगों को चिकित्सा लाभ दिया गया, जिनमें से 50 लोगों अपने गंतव्य को जा चुके हैं तथा शेष 150 लोगों को चिकित्सा सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि यह एक अत्यंत दुखद हादसा है, जिसमें सरकार पूरी तरह से पीड़ितों के साथ है।
उन्होंने दुर्घटना में मारे गये लोगों के प्रति श्रद्धांजलि देते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना की। दुर्घटना के दिन खतौली से रोडवेज की बसों में आये घायलों से टिकट के पैसे लिये जाने की घटना का संज्ञान लेते हुए सतपाल महाराज ने कहा कि वह इसकी जांच कराएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को दूर करने एवं मरीजों को हरसंभव चिकित्सा सुविधा देने के लिए प्रयासरत है।
इसके उपरांत उन्होंने मायापुर स्थित सिंचाई विभाग हरिद्वार के कार्यालय का निरीक्षण किया। बायोमिट्रिक हाजिरी सिस्टम का जायजा लिया। सभी पुरानी फाइलों का डाटा कम्प्यूटर में सुरक्षित रखने एवं फाइलों को संरक्षित रखने के निर्देश दिए।
शौचालय का निरीक्षण करते हुए उन्होंने साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए तथा दीवारों पर आने वाले सीलन को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताते हुए दीवारों को रिपेयर करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही वह सिंचाई विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर लखनऊ में उत्तर प्रदेश के सिंचाई मंत्री से भेंट कर जमरानी बांध पर वार्ता करेंगें।
महाराज ने कहा कि जमरानी बांध से मिलने वाले पानी से हल्द्वानी का जल संकट दूर होगा। उन्होंने सिंचाई विभाग हरिद्वार को निर्देश देते हुए कहा कि किये जाने वाले कार्यों में पहले सैटेलाइट के जरिए माॅनीटरिंग करें तथा यदि आवश्यकता हो तो जेसीबी का प्रयोग कर पानी के फ्लो को रोककर लोगों को राहत पहुंचाए। उन्होंने कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा नव निर्मित वीआईपी गेस्ट हाउस का निरीक्षण कर उन्होंने पार्किंग में लगाई गयी टाइल्स का सैंपल लेकर इसकी जांच कराने को कहा, साथ ही उन्होंने फायर संबंधी सभी उपकरणों को मानक अनुरुप रखने को कहा। गेस्ट हाउस में बने शौचालयों को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही वीआईपी गेस्ट हाउस का लोकार्पण किया जाएगा।