‘स्वच्छ भारत अभियान’ में दिया गया बेटी बचाओ का संदेश

0
608

देहरादून। मानवाधिकार एवं सामजिक न्याय संगठन द्वारा बालिका शिक्षा सदन में बालक एवं बालिकाओं ने स्वच्छ भारत अभियान एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान पर चित्रकला प्रतियोगिता का अयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और एक से बढ़कर एक चित्रकला की।
इस अवसर मानवाधिकार की प्रदेश अध्यक्षा मधु जैन ने बच्चों को ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ और ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। बेटियों को अपने अंदर छुपी हुई शक्ति को महसूस कर सभी मुश्किलों से लड़ने की और किसी भी परिस्तिथि में नहीं हारने की प्रेरणा दी और उन बच्चों को अपने आसपास स्वच्छ रखने की अपील की गन्दगी से होंने वाली बीमारियों के बारे अवगत कराया।
अध्यक्षा मधु ने कहा कि भविष्य में भी बच्चों के साथ इस तरह के कार्यक्रम होते रहेंगे। उन्होंने बच्चों के बीच बैठकर मिड-डे-मील का खाना भी खाया। स्कूल परिसर में ‘बेटी बचाओ’ का पोस्टर भी लगाया। इस अवसर पर प्रदेश कानूनी सलाहकार राजकुमार तिवारी ने भी अपने विचार रखे हुए कहा कि ‘स्वच्छ भारत अभियान’ से बच्चों में काफी जागरुकता आएगी। बच्चे साफ सुथरे वातावरण में सांस लेंगे तो वो बीमार काम पड़ेंगे। इस अवसर पर राहुल चौहान, शारदा गुप्ता, रवि जैन, ममता जैन व अनामिका आदि मौजूद रहे।