नदियों को प्रदूषण मुक्त बनाने का संदेश लेकर उत्तरकाशी पहुंची सविता

    0
    655

    उत्तरकाशी। हौसले बुलंद हों और मन में कुछ करने का जज्बा तो व्यक्ति क्या कुछ नहीं कर सकता। ऐसे ही बुलंद हौसलों को लिए बिहार में जन्मी और कोलकाता में पली-पढ़ी 23 वर्षीया सविता महतो ने पहाड़ पर साइकलिंग करने का फैसला किया है। इसके लिए 2 नवंबर को वह अपने अभियान के लिए हरिद्वार से रवाना हो गईं। देश में ऐसा पहली बार है कि कोई लड़की पहाड़ पर साइकिल यात्रा करने निकली है।

    गंगा सहित अन्य नदी नालों की स्वच्छता के शुरू हुई साइकिल यात्रा सोमवार को उत्तरकाशी पहुंची। उत्तरकाशी में साइकिल चलाने वाली सविता महतो का माउंटेन एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने स्वागत किया।हरिद्वार से ऋषिकेश, देवप्रयाग, श्रीनगर, चंबा, चिन्यालीसौड होते हुए यह साइकिल यात्रा उत्तरकाशी पहुंची। उत्तरकाशी में सोमवार सुबह को हिमालय माउंटेन एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने साइकिल चलाने वाली सविता महातो का स्वागत किया।

    सविता महतो ने बताया कि यह साइकिल यात्रा उत्तरकाशी से संगमचट्टी होते हुए डोडीताल सहित उच्च हिमालय के बुग्याल व पगडंडी पर साइकिल चलेगी। यह साइकिल यात्रा गंगा और यमुना सहित सभी नदियों की स्वच्छता के लिए है। बिहार के छपरा पानापुरा निवासी 23 वर्षीय सविता महतो कि बताया कि हरिद्वार लेकर हरिद्वार तक यह साइकिल यात्रा 7500 किलोमीटर लंबी है।

    संगमचट्टी से लेकर हनुमान चट्टी तथा जानकीचट्टी से यमुनोत्री तक के पैदल ट्रैक पर पहली बार साइकिलिंग की जाएगी। जहां पर खड़ी चढ़ाई या रास्ता खराब होगा वहां पर साइकिल को उठा कर आगे पहुंचाया जाएगा।