स्टेट बैंक की उम्दा पहल, अस्पताल में जाकर बदलें जरुतमंदों के नोट

0
864

स्टेट बैक ने शनिवार को जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के पुराने नोट के बदले नए नोट दिए। स्टेट बैंक की इस पहल को मरीजों के परिजनों ने खब सराहा।

शनिवार को सुबह स्टेट बैक की मैन शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक बालम सिह तोमर अपनी टीम के साथ जिला चिकित्सालय पहुंचे। यहां मरीजों से मिलकर उनके पुराने नोट को लेकर इसके बदले नए नोट दिए। लगभग जिला चिकित्सालय में भर्ती 20 से अधिक मरीजों के नोट बदले गए।

स्टेट बैंक की इस पहल से मरीजों के परिजन भी काफी खुश हुए। वहीं बैंक प्रबधक श्री तोमर ने कहा कि बैंक का उद्देश्य आम लोगों को कोई परेशानी न हो, इसलिए जिला चिकित्सालय पहुंचकर यह कदम उठाया गया।