प्रधान मंत्री आवास योजना के नाम पर खेला जा रहा है खेल

0
736

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जसपुर मे बनने वाले भवन निर्माण कार्य के दौरान लाभार्थी मानक पर खरे नहीं उतरे। अधिशासी अधिकारी के निरीक्षण में इसका खुलासा हुआ। कार्रवाई अमल में लाते हुए ई.ओ ने तीन अपात्रों के चेक कैंसिल करने के आदेश दे दिये हैं जिनसे पैसों की रिकवरी कराई जाएगी। किरायेदार, कच्चे मकान एवं खली प्लाट में रहने वाले गरीब, बेसहराओं के लिए केंद्र सरकार ने सरकारी मदद के जरिये भवन निमार्ण कराने की योजना चलाई है।

योजना के तहत बनने वाले भवन के लिए केंद्र सरकार से 240 लाभार्थियों की स्वीकृति हुई है। पहली किशत के रूप में 178 लाभार्थियों को बीस हजार रुपये प्रति लाभार्थी चेक वितरण किए गए हैं। प्रति लाभार्थी को तीन किशत के जरिये, दो लाख रुपये दिए जाने हैं। जिससे वह गरीब अपना घर बना सके। इस दौरान ई.ओ नरेंद्र कुमार को शिकायत मिली कि लाभार्थियों द्वारा भवन निमार्ण कार्य में अनियमितता का खेल हो रहा है। इस पर निरीक्षण के दौरान ई.ओ को वार्ड नंबर ग्यारह में एक एवं वार्ड नंबर सात में दो लाभार्थी भवन निर्माण कार्य में मानक पर खरे नहीं दिखाई दिए। तुरंत कार्रवाई करते हुए ई.ओ ने उनके चेक कैंसिल करने की संस्तुति दी अौर पैसों की रिकवरी कराने के निर्देश दिए।

इससे लाभार्थियों में हड़कंप मच गया, ई.ओ नरेंद्र कुमार ने बताया कि “तीनों लाभार्थियों का कवर एरिया मानक से कम मिला है। निरीक्षण आगे भी जारी रहेगा। इस प्रकार के और मामले सामने आने का अनुमान है।” ईओ ने सही लोगों को ही योजना का लाभ पहुंचाने के निर्देश जारी किए हैं।