उचित दर पर बच्चों को मिलेगी स्कूल बस की सुविधा

0
617

देहरादून, अब स्कूलों के बच्चों को स्कूल जाने व छोड़ने के लिए अपने वाहनों से आने की फजीहत नहीं झेलनी पड़ेगी। जिला प्रशासन उचित दरों पर स्कूल बसों का संचालन करने की व्यवस्था करने जा रहा है। व्यवस्था के तहत बच्चों को स्कूल आने जाने में स्कूल बसों का संचालन किया जाएगा। खास बात यह कि इन बसों का किराया भी बच्चों को आर्थिक रूप से काफी कम होगा। इसके अलावा दून के बेलगाम स्कूली वाहनों पर लगाम लगाने और यातायात के नियमों के पालन को लेकर प्रशासन बेहद गंभीर नजर आ रहा है।

देहरादून के जिलाधिकारी एसए मुरूगेशन की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में विशेष बैठक आयोजित हुई। बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने एवं दुर्घटनाओं को कम करने और बच्चों को स्कूल लाने एवं घर छोड़ने के लिए उचित दरों पर स्कूल बसों का संचालन करने के दृष्टिगत परिवहन, पुलिस, शिक्षा विभाग सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से वार्ता की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ स्कूल बसों का रूट निर्धारित करने और स्कूल बसों के लिए प्रबन्ध करने पर चर्चा की। इसके साथ ही इसके लिए कितनी बसों की आवश्यकता है इसकी भी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।

स्कूल निर्धारित फॉर्मेट में देंगे जानकारी 
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि शहर के आन्तरिक क्षेत्र में पड़ने वाले नामी स्कूल के प्रबन्धकों व प्रधानाध्यापकों से बैठक कर उनके यहां अध्ययनरत् कक्षा 5 से कक्षा 12 तक के बच्चों में कौन बच्चे स्कूल बसों से और कौन अपने संसाधन, टू-व्हीलर आदि से स्कूल आ रहे हैं इसका डाटा एकत्र किया जाएगा। जानकारी के लिए स्कूल निर्धारित फार्मेट में जानकारी देंगे। ताकि कितने बच्चें स्कूल बसों व कितने बच्चे अपने संसाधन से स्कूल आ रहे है इसकी सटीक जानकारी मिल सके। इसके साथ ही इस बात की भी जानकारी ली जाएगी कि कितने अभिभावक स्कूल बस लगाए जाने के समर्थन में हैं। उन्होने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि उनकी ओर से स्कूल प्रबन्धकों को पत्र प्रेषित किया जाए। कहा कि स्कूल बसों कें संचालन का मुख्य उद्देश्य स्कूल टाइम पर शहर की यातायात व्यवस्था को ठीक करना और दुर्घटनाओं में कमी लाना है।

परिवहन विभाग को भी दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने परिवहन व पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूल टाइम पर बस संचालित करने हेतु सिटी बस और अन्य बस संचालकों से बैठक कर ली जाए व जिन बसों को स्कूल बस के रूप में चलाना है उनकी कंडिशन बेहतर होनी चाहिए। उन्होने स्कूल बसों का रूट निर्धारण के लिए एसपी, यातायात, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, सीओ यातायात को निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को पूर्ण प्लान तैयार कर अगली बैठक में रखने के निर्देश दिए।