इस स्कूली छात्रा ने ऐसा क्या मांगा मुख्यमंत्री से जो युवाओं के बारे में बहुत कुछ कह गया

0
728

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को पिथौरागढ़ में ’’आपकी राय-आपका बजट’’ कार्यक्रम के तहत आने वाले बजट के सम्बंध में महिलाओं से संवाद कर उनकी राय ली। इसी कार्यक्रम में पिथौरागढ़ के सरकारी स्कूल में कक्षा 9 में पढ़ने वाली गरिमा मेहरा ने मुख्यमंत्री से जिले के विभिन्न स्थानों में डिजिटल लाइब्रेरी खोले जाने और स्मार्ट क्लाास शुरू किये जाने की मांग की।

मुख्यमंत्री ने भी इस छात्रा के सुझाव पर महिलाओं से अपनी बातें सरकार तक पहुंचाने के लिये आईटी का इस्तेमाल करने को भी कहा। उन्होने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो वह उनके फेसबुक पेज, अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपनी समस्यां उन तक पहॅंचाई जाये। सोशल मीडिया की ताकत बताते हुए सीएम ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से तीन दिन पहले एक शिकायत मिली पिथौरागढ़ के ही प्रकाश भट्ट ने की थी। इसमें बताा गया था कि उनकी बहन ने एअर होस्टिज की परीक्षा दी और उनसे पैसे लेने के बाद भी उन्हें दिल्ली में संस्थान द्वारा छला गया। इस बारे में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तीन दिन के अंदर के अंदर ही सारे पैसे वापस दिला दिये गये।

CM Photo 03, dt.19 February, 2018

महिलाओं द्वारा दिये गये अन्य सुझावों में:

  • काश्तकार रेखा भंडारी द्वारा महिलाओं की किसान बही बनाये जाने,
  • गौडिया गांव की मंजू बिष्ट ने दूध के दाम बढ़ाये जाने और महिलाओं के लिये गौशाला का निर्माण किये जाने
  • इसी स्कूल की मुस्कान ने बोर्ड परीक्षा में परीक्षा केंद्र परिवर्तन होने पर बालिकाओं के लिये आवास और आवागमन की सुविधा मुहैया कराए जाने
  • कंचन जोशी द्वारा बालिकाओं की सुरक्षा हेतु प्रत्येक बालिका इंटर काॅलेज में बस की सुविधा मुहैया कराए जाने
  • भारती पंत द्वारा शिक्षा को व्यवसायिक एवं रोजगार परक बनाए जाने,
  • शिक्षा जोशी द्वारा सरकारी विद्यालयों में विज्ञान प्रयोगशाला एवं अध्यापकों की तैनाती जैसे सुझाव दिये गये।

इसके अलावा विधवा पेंशन की राशि बढ़ाए जाने,  ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल एवं मार्ग निर्माण के साथ ही गर्भवती महिलाओं को आवश्यक सुविधा मुहैया कराए जाने, आशा कार्यकत्रिओं का मानदेय बढ़ाए जाने जासे सुझाव भी दिये गये।

महिलाओं द्वारा रखे गए सुझावों के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि आगामी बजट जनता का बजट है जनता का बजट जनता से ही पूछकर बनाया जायेगा, आप द्वारा आज जो भी सुझाव रखे गए हैं निश्चित रूप से इन्हें आगामी बजट में रखा जाएगा।