स्कूल बस की भिडंत, बच्चे घायल

0
584

रुद्रपुर, दूरस्थ क्षेत्रों से छात्रों को स्कूल लेकर आ रही बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए। सभी घायल छात्रों का शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में उपचार कराया गया है।

दुर्गापुर दिनेशपुर स्थित एसडी सुरेंद्र नाथ इंटर कालेज की स्कूल बस आज सुबह करीब साढ़े आठ बजे खानपुर नंबर दो की तरफ से बच्चों को लेकर दिनेशपुर की तरफ लौट रही थी। तभी आनंदखेड़ा के समीप एक खेत से पापुलर का कटान हो रहा था। जिसका एक पेड़ गिरकर सड़क पर जा गिरा। इसी बीच बस के आगे चल रहे ट्रक (यूपी07सी/7689) के चालक ने जोरदार ब्रेक लगा दिया। जिसके चलते पीछे आ रही बस उससे टकरा गई। बस में टक्कर लगते ही बच्चों में चीख पुकार मच गई।

दुर्घटना के दौरान खासी संख्या में वहां लोग एकत्र हो गए। आनन फानन में बच्चों को बस से बाहर निकाला गया। इस दुर्घटना में कक्षा 11 की छात्रा प्रिया (19) पुत्र सपन सिकदर, नर्सरी की छात्रा मानवी (4) पुत्री संजीव कुमार, कक्षा छह की छात्र राहुल (13) पुत्र राम सरकार, कक्षा पांच का छात्र (12) पुत्र विश्वनाथ सरकार, कक्षा छह का छात्र प्रसंजीत (12) पुत्र रंगलाल, कक्षा सात का छात्र गौतम वसु (14) पुत्र दुखीराम घायल हो गए। सभी खानपुर नंबर दो के निवासी हैं। इन सभी छात्र छात्राओं को शहर के अमृत हॉस्पिटल में उपचार के लिए लाया गया। जिन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

इसके अलावा धर्मनगर निवासी कक्षा छह का छात्र नीरज (12) पुत्र माधव मल्लिक भी घायल हो गया था। उसे भी एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। इस दौरान छात्रों के घबराए परिजन भी अस्पताल में पहुंच गए। जिन्हें अपने अपने बच्चों का हाल लेने के बाद ही चैन मिल सका। Y