स्कूली बच्चों को दिखाई राजू बजरंगी

0
973

देहरादून। सिद्धबली प्रोडक्शन की फिल्म ‘राजू बजरंगी’ एक हफ्ते की स्क्रीनिंग के अंतिम दिन शनिवार को सहसपुर ब्लॉक के राजकीय मध्यमिक इंटर कॉलेज के बच्चों एवं जैन समाज से जुड़े लोगों ने फिल्म का आनंद उठाया।

फिल्म प्रोड्यूसर शिवनारायण रावत ने बताया कि फिल्म को बहुत लोगों ने पसंद किया है, इसको देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि अब इस फिल्म को मॉल में भी प्रदर्शित किया जाएगा। फिल्म देखने पहुंचे वैश्य समाज के पदाधिकारी सोहन लाल गुप्ता ने कहा कि फिल्म के माध्यम से एक साथ कई संदेश देने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि जहां आज के दौर में कमर्शियल फिल्में बन रही हैं, वहां इस तरह की धार्मिक फिल्म बनाना पने आप में काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि वे इस फिल्म को अपने प्रयासों से मॉल में भी प्रदर्शित करवाएं।
फिल्म के प्रोड्यूसर शिवनारायण रावत ने कहा कि एक हफ्ते में फिल्म को देखने कई स्कूलों के बच्चे आए, जिनमें हिल फाउंडेशन, आर्यन स्कूल एवं एशियन स्कूल शामिल थे। उन्होंने कहा कि फिल्म को बहुत ही बढ़िया रिस्पॉस मिला है। जल्द ही फिल्म को मॉल में प्रदर्शित किया जाएगा, जिससे यह फिल्म और अधिक लोग देख सकेंगे।