स्कूलों को नहीं विभाग के निर्देशों की परवाह

0
567

देहरादून। सरकारी स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशों को गंभीरता से नहीं ले रहा है। हाल ये है कि अधिकतर सरकारी स्कूलों में शिक्षकों, कर्मचारियों के फोटोयुक्त प्रोफाइल चस्पा करने के निर्देश का खासा असर देखने को नहीं मिल रहा है। हालांकि मुख्य शिक्षा अधिकारी का दावा है हर स्कूल को प्रोफाइल चस्पा करने को कहा गया है। लेकिन अब तक सभी स्कूलों में प्रोफाइल चस्पा करने का काम पूरा नहीं हुआ है। सूबे के शिक्षा मंत्री ने प्रदेश के सभी शासकीय, अशासकीय स्कूलों को 27 सितंबर तक प्रोफाइल चस्पा करना का निर्देश दिया था।

गुरुग्राम के रयान इंटरनेशनल स्कूल में हुए प्रधुम्न मर्डर केस के बाद प्रदेश में शिक्षा विभाग ने कई योजनाओं पर काम करना शुरू किया था। जिसमें प्राइवेट स्कूलों में सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी लगाने और सत्यापन के निर्देश के बाद सरकारी स्कूलों में सुरक्षा की दृष्टि से हर स्कूल को अपने शिक्षक और कर्मचारियों का प्रोफाइल फोटो के साथ चस्पा करने को कहा गया। शिक्षा विभाग ने दावा किया कि ऐसा करने से स्कूल में कार्यरत हर शिक्षक और कर्मचारी की पहचान हो सकेगी। साथ ही स्कूल में आने जाने वाले लोगों की भी पहचान भी हो सके। निर्देश में स्पस्ट किया गया है कि प्रोफाइल चस्पा करने से कोई भी स्कूल के शिक्षकों की योग्यता को भी आसानी से देख सकता है। लेकिन सरकारी स्कूलों में इसका कोई खास असर नहीं दिख रहा है। मुख्य शिक्षा अधिकारी एसबी जोशी ने बताया कि सभी स्कूलों को फोटोयुक्त प्रोफाइल लगाने के निर्देश दिए हैं। जो कि चल रहा है। आपको बता दें कि शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि 27 सितंबर तक चस्पा कर लें। बावजूद इसके स्कूलो ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।