अधिशासी अभियंता पर हमले में आरोपी एसडीओ निलंबित

0
621

विकासनगर, अधिशासी अभियंता पर हमला करने के मामले में उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिडेट के प्रबंध निदेशक एसएन वर्मा ने आरोपी एसडीओ को निलंबित कर दिया है। मामले को लेकर विभाग की खूब किरकिरी हुई थी, प्रबंधन निदेशक से अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की थी जिस आधार पर यह कार्रवाई की गई। आरोपी एसडीओ ने गुरुवार को विकासनगर कोर्ट में सरेंडर कर दिया, जहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।

31 दिसम्बर की रात को डाकपत्थर बैराज में तैनात एसडीओ यशपाल सिंह महर ने पड़ोस में रहने वाले अधिशासी अभियंता मोहम्मद अफजाल का सिर पत्थर से फोड़ दिया था, आरोपी ने पत्थर बरसा कर ईई की कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था।

मामले में पीड़ित ईई ने डाकपत्थर चौकी में आरोपी एसडीओ के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौच, जान से मारने की धमकी और कार तोड़ने के आरोप में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था, तब से आरोपी एसडीओ फरार चल रहा था। पीड़ित ईई ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से भी की थी।

मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रबंधक निदेशक ने महाप्रबंधक यमुना वैली से प्रकरण की रिपोर्ट तलब की थी। रिपोर्ट में आरोपी एसडीओ के निलंबन के साथ ही विभागीय जांच की संस्तुति की गई थी। जिस पर प्रबंधक निदेशक ने आरोपी को निलंबित करने के साथ ही विभागीय जांच पूरी होने तक महाप्रबंधक (भागीरथी) चिल्यालीसौड़ उत्तरकाशी से संबद्ध कर दिया।