एसडीआरएफ ने रेस्क्यू में 20 ग्रामीणों को निकाला सुरक्षित

0
541

चोरगलियां में पूरा हुआ रेस्क्यू कार्य। सभी 20 ग्रामीणों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। एसडीआरएफ के कार्य को देखते हुए एसडीएम के द्वारा 4 हजार,और पूर्व प्रधान के द्वारा 2 हजार रूपये के रिवार्ड की घोषणा। लगभग साढे चार घण्टे चला रेस्क्यू कार्य।

आमखेड़ा चोरगलिया में पानी के बहाव में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने में भारी बारिश के कारण हुई। हल्द्वानी से चोरगलिया और टनकपुर को जाने वाली सड़क में सूर्या नाले और शेर नाले में पानी के तेज बहाव के चलते दोनों और लगा गाड़ियों का लम्बा जाम। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने मौके पर मौजूद रहकर क्षेत्र के हालातों पर बनाये हुए है अपनी नजर। जाम की स्थिति को खुद सँभालने में लगे एसएसपी ने मरीज की गाड़ी को भी जाम से निकाला।