आने वाले 6 मार्च से राज्य आपदा प्रतिवादन बल जौलीग्रांट द्वारा राज्य के उत्तराखंड के 6 जिले टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, ऊत्तरकाशी, बागेश्वर, पिथोरागढ़ के 30 ब्लॉक में विशेष जनजागरूकता अभियान के तहत दो-दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस हेतु एसडीआरएफ की दस सदस्यीय 06 टीमों को विशेष् प्रशिक्षण दिया गया है।
दो चरणों में चलने वाले इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्राम चौकीदारों, ग्राम प्रहरी, रेड क्रॉस, महिला मंगल दल, नेहरू युवा दल, भूतपूर्व सैनिक एवम क्षेत्रीय जन मानस को आपदा से बचाव के तरीकों (विशेषता भूकम्प और भूस्खलन) से अवगत कराया जायेगा। जिससे वे आपदा के दौरान प्रभावी रूप से कार्य कर सके और पूर्व तैयारी और लड़ने में सक्षम हो सके ।
प्रशिक्षण के पश्चात ग्राम चौकीदारों ग्राम प्रहरियों को एक एक रेस्क्यू किट भी प्रदान की जायेगी।एसडीआरएफ द्वारा आपदा से लड़ने हेतु एक गाइडलाइंस बुक “एसडीआरएफ एक परिचय” भी इस हेतु तैयार की गयी हे एक रेस्क्यू किट दी जायेगी। एक माह चलने वाला यह प्रशिक्षण 06 अप्रैल को समाप्त होगा।
किसी भी प्रकार की आपदा में त्वरित एंव प्रभावी तरीके से योजनानुसार राहत एंव बचाव कार्य करना। जन सामान्य को आपदा के पश्चात बचाव हेतु प्रशिक्षित एंव जागरूक करना है साथ ही सामाजिक क्रियाकलापों के माध्यम से समय-समय पर गरीबो, असहायों एंव दिव्यांगों के हित में कार्य करना पर्यावरण बचाने हेतु वर्षारोपर्ण में सहभागिता करना।
एसडीआरएफ द्वारा किए गए रेस्क्यू कार्यों का विवरणः
- वर्ष रेस्क्यू जीवित मृत
- 2014 17 212 17
- 2015 92 1821 61
- 2016 89 1159 96
- कुल योग 189 3192 180