चीला में डूबे छात्र की तलाश जारी

0
563

चीला पिंकनिक के दौरान नहर में डूबे छात्र कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने नहर का जल स्तर कम कराते हुए गोताखोर टीम के साथ छात्र की तलाश में जुटी है।

बताते चलें कि कनखल,डीएवी कक्षा 10, के दो छात्र शिवम कटियार और शुभ बटाला स्कूल मिस कर पिंकनिक मनाने के लिए स्कूटी से चीला गये थे। जहां पर स्नान करने के दौरान छात्र शिवम कटियार नहर में डूब गया। जिसको बचाने का प्रयास उसके दोस्त शुभ बटाला ने किया, मगर सफल नहीं हो सका। दोस्त के डूबने से शुभ बटाला बहुत घबरा गया और चुपचाप किसी को कुछ बताये घर पहुंच गया।

छात्र शिवम कटियार के घर न पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। परिजनों ने शिवम के दोस्तों से सम्पर्क कर उसके सम्बंध में जानकारी लेने का प्रयास किया। मगर दोस्तों ने शिवम के स्कूल में न आने की जानकारी दी, जिसपर परिजन ओर परेशान हो गये। जिन्होंने कनखल थाने पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर छात्र की तलाश शुरू कर दी।

बताया जा रहा कि वहीं जब शिवम के साथ पिंकनिक मनाने गये दोस्त शुभ बटाला को मालूम हुआ कि परिजन शिवम की तलाश कर रहे हैं और दोस्तों से भी पूछा जा रहा है। इस बात से परेशान होकर शुभ बटाला ने रात को ही परिजनों को सच्चाई बता दी जिसके बाद से कनखल पुलिस गोताखोर टीम के साथ मिलकर छात्र शुभ बटोला की निशानदेही पर डूबे छात्र को तलाश करने में जुटी है। लेकिन अभी तक पुलिस को सपफलता हाथ नहीं लगी है।

पुलिस ने नहर का जल स्तर भी कम कराकर छात्र को तलाश किया गया, उसके बावजूद भी पुलिस के हाथ खाली है। कनखल एसओ अनुज सिंह के अनुसार डूबा छात्र शायद गहरे पानी में चला गया है, जिसको तलाशने में काफी परेशानी आ रही है। पुलिस ने नहर का जल स्तर कम कराते हुए गोताखोर टीम के साथ डूबे छात्र की तलाश में जुटी है।