‘टाइगर जिंदा है’ का ‘दिल दिया गल्लां..’ गाना हुआ रिलीज

0
660

बॉलीवुड स्टार सलमान खान और कैटरिना कैफ ने अपनी आने वाली फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के दूसरे गाने ‘दिल दिया गल्लां..’ को बिग बॉस के सेट से लाइव डांस परफॉर्मेंस देकर लॉन्च किया। इस गाने को अब तक 75 लाख से ज्यादा लोग देख चुके के हैं। ‘दिल दियां गल्लां..’ गाने को गाया है आतिफ असलम ने, गाने के बोल लिखे हैं इरशाद कामिल ने, संगीत दिया है विशाल शेखर ने और गाने को कोरियोग्राफ किया है वैभवी मार्चेन्ट ने।

उल्लेखनीय है कि तीन हफ्ते पहले रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर को दो घंटे के अन्दर 2.9 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा था। वहीं कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ फिल्म का पहला गाना ‘स्वैग से स्वागत’ एक डांस नंबर है, जिसको अब तक पांच करोड़ लोगों ने देखा है। स्वैग से स्वागत को गाया है विशाल ददलानी और नेहा भसीन ने, जबकि गाने के बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं और संगीत विशाल शेखर ने दिया है। 

अली अब्बास के निर्देशन में बनी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ 2012 में आई फिल्म ‘एक था टाइगर’ का सिक्वेल है, जिसको कबीर खान ने निर्देशित किया था।