सौ करोड़ का आंकड़ा छूआ ‘सीक्रेट सुपर स्टार’ ने

0
669
secret superstar

आमिर खान की प्रोडक्शन कंपनी की फिल्म ‘सीक्रेट सुपर स्टार’ ने भारतीय बाक्स आफिस पर 50 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है और इतना ही कारोबार विदेशी बाक्स आफिस से मिला है। इस तरह से कुल कारोबार के मामले में फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।

भारत के सिनेमाघरों से दो सप्ताह में इस फिल्म ने 55 करोड़ के आसपास की कमाई कर ली है। ये कमाई फिल्म के बजट (25 करोड़) से दो गुनी है। दीवाली के मौके पर गोलमाल जैसी कामेडी फिल्म के सामने इस फिल्म की 55 करोड़ की कमाई को अहम माना जा रहा है।

बड़ोदरा के एक मुस्लिम परिवार की लड़की की गायिका बनने की कहानी पर बनी इस फिल्म से आमिर खान की टीम खुश है। आमिर खान की पत्नी और फिल्म की निर्माता किरण राव ने कहा है कि फिल्म ने उनकी उम्मीद से ज्यादा कारोबार किया है।