पाकिस्तान में आमिर की फिल्म को लेकर उत्साह

0
655
secret superstar

बहुत दिनों बाद पाकिस्तान के सिनेमाघरों में आमिर खान की फिल्म रिलीज होने जा रही है। इस बार दीवाली पर रिलीज होने वाली आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म सीक्रेट सुपर स्टार को पाकिस्तान में रिलीज करने की जोरशोर से तैयारियां चल रही है। मिली जानकारी के अनुसार, लाहौर, कराची और इस्लामाबाद के 40 से ज्यादा मल्टीप्लेक्स थिएटरों में इस फिल्म को रिलीज किया जा रहा है।

इन मल्टीप्लेक्स के बाहर फिल्म के बड़े कटआउट लगाए गए हैं और फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्साह देखा जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, इस बात का इंतजार हो रहा है कि पाकिस्तान का सेंसर बोर्ड फिल्म को कब देखकर इसे रिलीज करने के बारे में कोई फैसला करेगा। उम्मीद है कि सोमवार तक फिल्म सेंसर बोर्ड से क्लीयर हो जाएगी।

फिल्म में आमिर खान हैं और ये एक मुस्लिम परिवार की कहानी है, इस वजह से इस फिल्म को लेकर वितरकों में ज्यादा उत्साह है। आमिर खान की पिछली फिल्म दंगल को पाकिस्तान में इसलिए रिलीज नहीं किया गया था, क्योंकि पाक के सेंसर बोर्ड ने जन गण मन.. वाले सीन को हटाने के लिए कहा था और आमिर खान ने ऐसा करने से मना कर दिया था। थिएटरों मे न रिलीज हो पाने के बाद पाकिस्तान के बाजार में दंगल की बीस लाख से ज्यादा पाइरेटेड कापियां बिकी थीं।