कुख्यातों की सुरक्षा पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

0
699

देहरादून। उत्तराखंड की जेलों में इस समय कई कुख्यात बंद हैं। ऐसे में इन कुख्यातों की सुरक्षा पुलिस प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। दरअसल, दो दिन पहले गैंगवार के फलस्वरूप हुए देवपाल मर्डर ने कोर्ट-कचहरियों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। जाहिर है ऐसे में जेलों में बदमाशों के बीच गैंगवार और गहराने से भी इंकार नहीं किया जा सकता। वहीं, आशंका जताई जा रही है कि देवपाल की हत्या का मु य आरोपी ऋषिपाल हरियाणा में छुपा हो सकता है। पुलिस जल्द उसके ठिकानों पर दबिश दे सकती है।

उत्तराखंड की जेलों में इस समय कई कु यात सलाखों के पीछे हैं। कु यात सुनील राठी को तो हाल ही में हरिद्वार जेल से बागपत जेल में शि ट किया गया जबकि उसका कट्टर दुश्मन चीनू पंडित रुडक़ी की ही जेल में बंद है। चीनू और राठी की दुश्मनी पिछले पांच सालों में तेजी से बढ़ी है। 2014 में चीनू के जमानत से बाहर आने के दौरान राठी गैंग ने उस पर हमला कर दिया था। इसमें चीनू के तीन बदमाश मारे गए थे जबकि वह बच निकला था। अब जबकि राठी के राइट हैंड माने जाने वाले देवपाल की हत्या कर दी गयी है तो इस बात की प्रबल संभावना है कि बदमाशों में यह जंग और तेज हो सकती है। देवपाल की हत्या में ऋषिपाल का नाम सामने आया है। ऋषिपाल को चीनू का भी करीबी समझा जाता है। ऐसे में इस आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता कि ऋषिपाल ने न केवल उसे अपनी दुश्मनी के चलते मौत के घाट उतारा बल्कि चीनू का उकसावा भी इसमें कारण रहा है। ऐसे में आने वाले दिनों में उत्तराखंड पुलिस को बेहद चौकन्ना रहना होगा ताकि जेलों में बंद यह कु यात अपने दुश्मनी की खातिर उत्तराखंड की जमीन को लाल न कर दें। आइजी जेल पीवीके प्रसाद का कहना है कि इस घटना के बाद हर संभव चौकसी बरती जा रही है।
ये कुख्यात भी हैं बंद
चीनू के रुडक़ी जेल में बंद होने के अलावा सचिन खोखर इस समय नैनीताल जेल में बंद है। इसे चीनू पंडित का करीबी माना जाता है। हाल ही में सचिन ने रुडक़ी में कोर्ट से आठ घंटे की पैरोल लेकर शादी रचाई। कु यात के इस कदम को उसकी रुडक़ी में अपनी धमक दिखाने के तौर पर देखा जाता है। वहीं, प्रवीण वाल्मीकि भी चमोली की पुरसाड़ी जेल में बंद है। करीब एक साल पहले वाल्मीकि ने पुरसाड़ी जेल के जेलर के मोबाइल से ही बुलंदशहर में एक व्यक्ति से फिरौती की मांग कर डाली थी। जिसके बाद शासन ने जेलर को सेवा से बर्खास्त कर दिया था।
विकास को बी-वारंट पर लाएंगे
देवपाल की हत्या में देहरादून से धरे गए शूटर विकास को रुडक़ी पुलिस बी-वारंट पर लाने की तैयारी कर रही हे। बता दें कि विकास इस समय देहरादून पुलिस के पास है। जल्द ही रुडक़ी पुलिस देहरादून में बी-वारंट के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल कर सकती है। दूसरी ओर, मौके से दबोचे गए दोनों शूटरों अजय व मोहित का भी पुलिस रिमांड लेने की तैयारी में है।
बागपत जेल के जेलर की हुई पेशी
रुडक़ी के एक चिकित्सक से पचास लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में बुधवार को बागपत जेल के जेलर की रुडक़ी कोर्ट में पेशी हुई। बता दें कि कु यात राठी इस समय बागपत जेल में ही कैद है। ऐसे में पुलिस का मानना है कि बगैर किसी अंदर के व्यक्ति की मदद के बिना जेल से रंगदारी मांगना आसान नहीं है।