सहसपुर विधानसभा क्षेत्र में प्लास्टिक से बनेंगी सड़कें

0
670
दून में प्लास्टिक की सड़क बनाने का प्रयोग सफल होने के बाद लोक निर्माण विभाग अब ग्रामीण क्षेत्रो में प्लास्टिक की सड़क बनाने की तैयारी में है। इस माह सहसपुर क्षेत्र में इस तरह की सड़कें बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
यह पहल एक साल पहले लोनिवि प्रांतीय खंड ने की थी। कनक चौक से सर्वे चौक के बीच प्लास्टिक की सड़क बनाई गई थी, यह प्रयोग सफल रहा। लोनिवि प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता देवेंद्र शाह ने बताया कि सहसपुर क्षेत्र में करीब 9 किलोमीटर लंबी प्लास्टिक की सड़क बनाई जाएंगी। लोनिवि के पास इस समय 12 टन प्लास्टिक है, जो इसके लिए पर्याप्त है। सहसपुर- शंकरपुर से भाऊवाला तक 2.6 किमी, नन्दा की चौकी से कंडोली तक 1.5 किमी, दूंगा चौक से घास मंदिर तक 1.5 किमी तक, सुधोवालासे भद्रकाली मंदिर तक दो किमी और होरावाला क्षेत्र में 1.5 किमी प्लास्टिक की सड़क बनेगी।