अगली बार जब गांव जाएं तो सेल्फी लेकर #SelfieFromMyVillage करना ना भूलें

    0
    770

    पीएम मोदी के डिजीटल इंडिया के प्रयास को आगे बढ़ाते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड राज्य में पलायन को रोकने के लिए नई मुहिम शुरु की है। आपको बतादें कि उत्तराखंड में पलायन को रोकने के लिए आए दिन नएं नएं प्रोग्राम की शुरुआत कर दी हैं।

    WhatsApp Image 2017-06-01 at 19.27.52

    प्रदेश की जनता को दोबारा से पहाड़ों की ओर आकर्षित करने के मकसद से ये प्रयास किया गया है। सीएम का कहना है कि समय-समय पर पलायन का मुद्दा उठता रहता है। इस समस्या से निपटने के लिए सरकार के प्रति आशा अपनी जगह सही भी है और सरकार इससे निबटने को वचनबद्ध है। एक काम, जो हर प्रदेशवासी-जिसका जुड़ाव कभी ना कभी पहाड़ से रहा है, वो इन गर्मियों में कर सकता है, वो ये कि आप अपने और अपने बच्चों को अपने गांव ले जाएं।

    सीएम ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि हम अगर अपने बच्चों को अपने अपने पैतृक गांव से जोड़ेंगे तो गांव से उनका नाता दोबारा से जुड़ेगा साथ ही गांव में आवागमन भी बढ़ेगा। सीएम ने सभी से अपील की है इन गर्मियों की छ्टिटयों में अपने पैतृक गांव जाएं और अपने-अपने गांव से बच्चों के साथ #SelfieFromMyVillage हैशटैग के साथ अपनी फोटो शेयर करें।

    सीएम का कहना है कि हर तस्वीर एक कहानी बोलेगी और #SelfieFromMyVillage हैशटैग उत्तराखंड के एक बिलकुल अलग स्वरूप को सोशल मीडिया के माध्यम से आगे लाएगा।