बच्चों को अनुशासित करने के लिए पुलिस ने की प्रधानाचार्यों के साथ गोष्ठी

0
576

गोपेश्वर। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक चमोली तृप्ति भट्ट ने सड़क सुरक्षा, यातायात एवं विद्यालय स्तर पर बच्चों को अनुशासित करने को लेकर विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में प्रधानाचार्यों को यातायात व सड़क सुरक्षा संबंधित विषय पर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए विद्यालय में कार्यरत समस्त कर्मचारियों का नजदीकी थाना अथवा चौकियों में सत्यापन करवाने की बात कही गई।
एसपी ने स्कूल बसों में क्षमता के अनुरुप ही बच्चों को लाने और ले जाने, सड़क पर स्कूल बस से अनावश्यक यातायात अवरुद्ध न करने, बच्चों के स्कूल न आने पर उनके परिजनों को सूचित करने, प्रत्येक माह में परिजनों के साथ मीटिंग के दौरान उन्हें उनके बच्चों की गतिविधियों आदि के बारे में बताने की बात भी कही। वहीं पुलिस के बारे में भी जानकारी देते हुए सभी प्रधानाचार्य अपने-अपने विद्यालय के बच्चों को इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करवाने की अपील की। शीतकाल अवकाश के दौरान यदि कोई विद्यालय विंटर कैंप आयोजित करता है तो इसकी जानकारी भी थाना-चौकियों को अवश्य दी जाए।
गोष्ठी में राइका पीपलकोटी से पान सिंह रावत, राइका अल्कापुरी से दलीप सिंह भंडारी, केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर से सुजीत कुमार, जीआइसी गडोरा से डीएम डिमरी, जेम्स अकैडमी से श्रीमती सरिता, जीआइसी छिनका से केएस बर्तवाल, गोपेश्वर से देवेंद्र सिंह, राबाइका गोपेश्वर से डॉ सुमन ध्यानी, जीआइसी मैठाणा से पीएस भंडारी, क्राइस्ट एकेडमी से फादर स्टीफन आदि मौजूद रहे।