यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट अस्पताल में भर्ती

0
714

देहरादून, उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट को सीने में इन्फेक्शन तथा खांसी बढ़ने के कारण रविवार को देहरादून स्थित सूर्या अस्पताल में भर्ती कराया गया। यूकेडी के महानगर अध्यक्ष संजय क्षेत्री, दल के संरक्षक बीडी रतूड़ी, जयदीप भट्ट, केंद्रीय महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय, बहादुर सिंह रावत, उत्तम सिंह रावत ,शैलेश गुलेरी सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने दिवाकर भट्ट से मुलाकात करके उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। चिकित्सकों ने बदलते मौसम को बीमारी का कारण बताया है। दिवाकर भट्ट पिछले लगभग 15 दिनों से खांसी से परेशान हैं।