साइबर क्राइम रोकने को गठित होगा अलग सेल : रतूड़ी

0
721

उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी ने कहा कि, “राज्य बनने के बाद गम्भीर अपराधों में कमी आयी है, लेकिन छोटे अपराधों में व्रद्धि हुई जिसे रोकने के लिए पुलिस परंपरागत तरीके से कार्य करेगी।” उन्होंने लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने को निर्देश दिए। प्रदेश में साइबर क्राइम को रोकने के लिए अलग से सेल गठित करने की बात भी कही।

रोशनाबाद स्थित जिला मुख्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी ने अपराध समीक्षा बैठक की जानकारी दी। बैठक में मौजूद अधिकरियों को जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक थाना क्षेत्र में बाहर से आकर रहने वाले हर व्यक्ति के पुलिस सत्यापन में कोताही न बरतें इसके अलावा लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण होने से पीड़ित को समय पर न्याय मिलेगा।

रतूड़ी ने अधिकरियों को चोरी, डकैती और लूट की घटनाओं की रिपोर्ट तुरन्त दर्ज करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अवैध खनन की बाबत पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
बैठक में आईजी कानून व्यवस्था दीपम सेठ, आईजी मुख्यालय जीएस मर्तोलिया, डीआईजी गढ़वाल पुष्पक ज्योति, एसएसपी कृष्णकुमार वीके एवं जनपद के सभी पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, इंस्पेक्टर के अलावा सभी थानाध्यक्ष मौजूद रहे।