उत्तराखंड के गंगोलीहाट के पवन की हुई शहादत

    0
    792

    पाकिस्तानी सेना ने रविवार को नियंत्रण रेखा पर नौशेरा सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया. भारतीय सेना भी पाकिस्तान का मुंहतोड़ जवाब दिया। पाकिस्तान ने दिन 12.40 बजे नौशेरा सेक्टर में गोलीबारी शुरू की जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया।

    गोलाबीरी के दौरान सिपाही पवन सिंह सुगरा गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई। 21 वर्ष की उम्र के सिपाही पवन सिंह सुगरा, गांव सुग्री, पी.ओ. चोरपाल, तहसील गंगोलीहट, जिला पिथौरागढ़, उत्तराखंड के रहने वाले थे और अपने पीछे वह अपने माता-पिता को अकेला छोड़ गए।

    सिपाही पवन सिंह शूरा एक बहादुर और ईमानदार सैनिक थे। राष्ट्र हमेशा सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्य की भक्ति के लिए उसके प्रति ऋणी रहेगा।