सात आरोपी आज भी है पुलिस की गिरफ्त से बाहर

0
774

काशीपुर। प्रेमी प्रेमिका को सरेआम पीटने के मामले में तीन दिन बीत जाने पर भी नामजद सात आरोपी आज भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। दावे भले ही पुलिस आरोपियो को जल्द पकडने के कर रही हो लेकिन हकिकत तो ये है कि आरोपी सरेआम घुम रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी है। सबसे पहले इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था,जिसके बाद भले ही पुलिस हरकत में आयी और गांव में लगातार दबिश भी दी,लेकिन पुलिस के हाथ एक भी आरोपी नहीं लग पाया।

visual 0003_0001

जबकि ग्राऊड जीरो पर जाकर पुरी पडताल की तो आरोपी गांव और उसके आसपास के क्षेत्र में घुमते नजर आये जिसमें से एक आरोपी को कैमरे में भी कैद कर लिया गया। ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस द्वारा सही दिशा में कार्यवाही नहीं की जा रही है,यही वजह है कि तीन दिन से पुलिस किसी को भी नहीं पकड पायी है।

वहीं ग्रामीणों ने कुण्डा चौराहे पर पुलिस के खिलाफ जोरदार प्रदर्सन करते हुए जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की, जबकि एएसपी जगदीश चन्द्र ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए टीमें बना दी गयी है और सर्विंलांस के माद्यम से सभी की लोकेशन ट्रेश की जा रही है। साथ ही आरोपियों के परिजनों से पुछताछ की जा रही है और गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।