सीवर के पानी से कॉलेज मैदान में फैली गंदगी

0
757

हरिद्वार, एसएमजेएन डिग्री काॅलेज के छात्र संघ के पदाधिकारियों ने मेयर मनोज गर्ग से मुलाकात कर काॅलेज मैदान में सीवर लाइन डाले जाने की मांग की है। लंबे अर्से से काॅलेज के मैदान में सीवर का पानी जमा हो जाता है, जिन कारणों से संक्रामित बीमारियों की चपेट में छात्रों के साथ-साथ अध्यापक भी आ रहे हैं।

अध्यक्ष गौरव वर्मा ने बताया कि, “काॅलेज के मैदान में सीवर का गंदा पानी भर रहता है, जिससे गंदगी का अम्बार लगा रहतार है। सीवर के पानी से मच्छर पनपने की पूरी संभावनाएं बनी हुई हैं, छात्रों पर असर पड़ रहा है, बदबू पूरे काॅलेज में फैल रही है। काॅलेज के कमरों में छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।”

दवाइयों का छिड़काव किया जाए साथ ही मैदान में सीवर पाइपलाइन का कार्य जल्द से जल्द होना चाहिए जिससे पानी भरने की समस्या से निजात मिल सके। इस दौरान मेयर मनोज गर्ग ने छात्रों की समस्याओं को सुना और कहा कि डिग्री काॅलेज की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण जल्द किया जाएगा। सीवर पाइपलाइन बिछाने का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा।नी समस्याओं को रखा।