सैक्स रैकेट का भांडाफोड

0
649
उत्तराखण्ड के काशीपुर की शांत वादियों में अब अपराध धीरे धीरे अपनी जडे जमाने लगा है। पुलिस की लचर कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए अपराध कही और नहीं पुलिस की नाक के नीचे पनप रहा है। ताजा मामला काशीपुर के कटोराताल चौकी का है।
पुलिस चौकी से महज सो मीटर की दुरी पर लम्बे समय से देह व्यापारा का गोरखधंधा पनप रहा था, जिससे परेशान स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत की मगर किसी ने उनकी नहीं सुनी लिहाजा स्थानीय लोगों ने रंगे हाथों देहव्यापार में शामिल एक युवती और तीन युवकों को पकड कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि दो युवतियां और दो युवक मैके से भागने में कामयाब हो गये। वहीं स्थानीय लोगों ने चोकी में पुलिस के हवाले करते हुए रैकेट चलाने वाली महिला के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
बताया जा रहा है कि इससे पहले भी रैकेट चलाने वाली महिला को पुलिस पकड चुकि है लेकिन पुलिस की मिलीभगत से महिला लम्बे समय से इस गोरखधंधे को अंजाम दे रही है।