सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

0
668

सेक्स रैकेट का रुद्रपुर पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। यह रैकेट नई-नई लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर सेक्स के धंधे में धकेलने का काम करता है। रैकेट में प्रवेश करते ही एनटीडी अल्मोड़ा की छात्रा पुलिस के शिकंजे में फंस गई। हालांकि छात्रा का कहना था कि वो वहां गई थी, लेकिन उसका इस धंधे से कोई सरोकार नहीं है। पुलिस ने रैकेट के दो महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

सीओ सिटी स्वतंत्र कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि मलिक कालोनी में बहल किराना स्टोर के पास स्थित सोनम गुप्ता के मकान में दो महिलाएं एवं तीन पुरूष अनैतिक धंधे में लिप्त हैं। सीओ सिटी ने सूचना पर एसआई कृष्ण कुमार समेत कोतवाली से आधा दर्जन फोर्स लेकर बताए गए मकान पर छापा मारा। छापे के दौरान जब मकान का दरवाजा खुलवाया तो पांचों लोग आपत्तिजनक एवं नग्न अवस्था में मिले।

पुलिस को देखकर इन लोगों ने भागने का भी प्रयास किया, लेकिन पुलिस सभी को दबोच कर कोतवाली ले आई। पुलिस को मौके से सिगरेट, नगदी के अलावा कई अन्य आपत्तिजनक सामान मिला है। पकड़े गए लोगों में गैंग की सरगना हयातनगर ममता उर्फ सीमा पत्नी गुड्डू उर्फ नईम, अल्मोड़ा की मीनाक्षी बिष्ट, शीशगढ़ (बरेली) के मोहम्मद यामीन, सिवान (बिहार) के राजू यादव एवं चकौनी किच्छा निवासी मोहित शामिल हैं। हालांकि इस गैंग में शामिल बताई गई मीनाक्षी ने अपने को पूरी तरह निर्दोष बताया है।  कहा कि वो अपनी सहेली के साथ यहां आई थी, उसका सैक्स रैकेट से कोई सरोकार नहीं है।  पुलिस ने मामले में सभी के खिलाफ देह अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को देर दोपहर कोर्ट में प्रस्तुत किया है।