31 अक्तूबर को रिलीज होगी शाहिद की नई फिल्म

0
560

शाहिद कपूर को लेकर शुरु हुई श्रीनारायण सिंह की फिल्म की रिलीज तारीख तय कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार, ये फिल्म 2018 में 31 अक्तूबर को रिलीज होगी। अक्षय कुमार के साथ ‘टायलेट एक प्रेमकथा’ का निर्देशन करने वाले श्रीनारायण सिंह ने शाहिद कपूर के साथ नई फिल्म शुरु की है, जिसका टाइटल है, बत्ती गुल, मीटर चालू।

ये फिल्म उत्तर भारत में बिजली चोरी के समाजिक मुद्दे पर बन रही है और उत्तरांचल राज्य में देहरादून के करीब फिल्म का पहला शेड्यूल शुरु हुआ है। इस फिल्म में शाहिद की हीरोइन को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। इस रेस में दीपिका, कीर्ति सेनन, निधि अग्रवाल के नाम बताए जा रहे हैं।

इस फिल्म का निर्माण क्रिअर्ज और टी सीरिज मिलकर कर रहे हैं। इन दिनों शाहिद मुंबई में भंसाली की फिल्म पद्मावती के प्रमोशन में बिजी हैं। 1 दिसंबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में शाहिद कपूर ने महारानी पद्मावती के पति महाराज रतन सिंह का रोल किया है।