बिजली चोरी की समस्या पर शाहिद कपूर की अगली फिल्म

0
568

यूपी और बिहार सहित हिंदी भाषी राज्यों में बिजली चोरी को समाजिक संकट वाली समस्या माना जाता है। शाहिद कपूर की नई फिल्म इसी समस्या पर आधारित बताई जा रही है, जिसका निर्देशन श्रीनारायण सिंह करेगे। श्रीनारायण सिंह ने हाल ही में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘टायलेट एक प्रेमकथा’ का निर्देशन किया है। उनकी नई फिल्म का टाइटल ‘रोशनी’ है और शाहिद कपूर इसमें वकील के रोल में होंगे।

कहा जा रहा है कि इसे कामेडी फारमेट पर बनाया जाएगा। इस साल शाहिद की एकमात्र फिल्म ‘रंगून’ रिलीज हुई है और उनकी अगली फिल्म के तौर पर संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावती’ रिलीज होनी है, लेकिन इसका मामला अधर में कहा जा रहा है। श्रीनारायण सिंह के साथ शाहिद की ये फिल्म नवंबर से बनारस में शुरु होगी और अगले साल जून तक रिलीज होगी।